Andhra Pradesh: पिता के जादू-टोने के कारण 3 साल की मासूम की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), 16 जून : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक स्तब्धकारी घटना सामने आई है, जहां एक पिता के जादू-टोने के कारण 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. आरोपी का नाम वेणुगोपाल बताया जा रहा है. नेल्लोर जिले के पेरारेड्डीपल्ली गांव में वेणुगोपास अपनी दो जुड़वां बेटियां के साथ रहता था. बुधवार को वह अपने घर पर अनुष्ठान के नाम पर जादू-टोना कर रहा था.

आरोपी का कहना है कि इस अनुष्ठान से वह बुरी ताकतों को दूर भगाकर अपने व्यवसाय में मुनाफा पाना चाहता था. सूत्रों ने बताया कि जादू-टोने के तहत, उसने अपनी बेटी पर हल्दी का पानी डाला और बाद में उसके मुंह में कुमकुम पाउडर भर दिया, जिससे बच्ची का दम घुटने लगा. बच्ची के रोने की आवाज सुन पड़ोसियों ने उसे बचाया और बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए. यह भी पढ़ें : Maharashtra Board SSC Result 2022: कल आएगा महाराष्ट्र SSC का रिजल्ट, mahresult.nic.in पर ऐसे करें चेक

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की हालत काफी गंभीर है. जिसके बाद उसे चेन्नई के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां मासूम की गुरुवार सुबह मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, वेणुगोपाल का अर्थमूविंग बिजनेस था, जिसमें उसे काफी नुकसान हो रहा था. उसका मानना था कि यह घाटा बुरी ताकतों के कारण हो रहा है.