देश की खबरें | निर्माण भवन में मामूली आग
जियो

नयी दिल्ली, एक जून मध्य दिल्ली में स्थित निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर सोमवार सुबह मामूली आग लग गई। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी है ।

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़े | असदुद्दीन ओवैसी ने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों को हुई परेशानी के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा.

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे फोन पर आग की सूचना दी गई और दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आग को 15 मिनट के भीतर बुझा लिया गया।

यह भी पढ़े | Petrol and Diesel Price: मुंबई में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने प्रमुख शहरों के रेट्स.

अधिकारी ने बताया कि यह आग निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर स्थित एक कक्ष में रखे प्रिंटर से लगनी शुरू हुई।

निर्माण भवन में शहरी विकास मंत्रालय स्थित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)