17 मई आज का इतिहास: चार्ली चैपलिन का चोरी हुआ ताबूत मिला, जानें इस दिन से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

इतिहास में कई ऐसे नाम दर्ज हैं जो किसी एक देश के नहीं बल्कि सारी दुनिया में चाहे और सराहे जाते हैं. चार्ली चैपलिन भी उनमें से एक हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन की मौत के बाद कुछ चोर उनकी कब्र खोद5x104.jpg#in-medium#185#104" alt="नौकरी शुरू करने के बाद युवाओं की शारीरिक गतिविधि और नींद में गिरावट: अध्ययन" title="नौकरी शुरू करने के बाद युवाओं की शारीरिक गतिविधि और नींद में गिरावट: अध्ययन" /> नौकरी शुरू करने के बाद युवाओं की शारीरिक गतिविधि और नींद में गिरावट: अध्ययन

Close
Search

17 मई आज का इतिहास: चार्ली चैपलिन का चोरी हुआ ताबूत मिला, जानें इस दिन से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

इतिहास में कई ऐसे नाम दर्ज हैं जो किसी एक देश के नहीं बल्कि सारी दुनिया में चाहे और सराहे जाते हैं. चार्ली चैपलिन भी उनमें से एक हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन की मौत के बाद कुछ चोर उनकी कब्र खोदकर ताबूत निकाल ले गए और उनके परिवार से ताबूत के बदले में चार लाख पाउंड की मांग की.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
17 मई आज का इतिहास: चार्ली चैपलिन का चोरी हुआ ताबूत मिला, जानें इस दिन से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
चार्ली चैपलिन (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 17 मई:  इतिहास में कई ऐसे नाम दर्ज हैं जो किसी एक देश के नहीं बल्कि सारी दुनिया में चाहे और सराहे जाते हैं. चार्ली चैपलिन भी उनमें से एक हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की मौत के बाद कुछ चोर उनकी कब्र खोदकर ताबूत निकाल ले गए और उनके परिवार से ताबूत के बदले में चार लाख पाउंड की मांग की.

उन चोरों को धन तो नहीं मिला क्योंकि पुलिस ने चोरों को पकड़कर 17 मई के दिन चार्ली चैपलिन का ताबूत बरामद किया. भारतीय खेलों के इतिहास में 17 मई का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. दरअसल 2010 में 17 मई के दिन भारतीय मुक्केबाजों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीते थे.

यह भी पढ़े: आज का इतिहास 13 नवंबर: इसी दिन 2015 में पेरिस पर आतंकियों ने किया था हमला, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य विजेता विजेंद्र सिंह के अलावा दिनेश कुमार, परमजीत समोटा, अमनदीप, सुरंजॉय और जय भगवान ने अपने-अपने वर्ग का फाइनल जीता. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का अवार्ड विजेंद्र कुमार को मिला . क्रिकेट की बात करें तो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 17 मई को ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था.

देश दुनिया के इतिहास में 17 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1498 : वास्को डी गामा ने कालीकट के नजदीक पहली बार लंगर डाला.

1540 : शेरशाह ने हरदोई में हुमायूं को मात दी. इसे इतिहास में कन्नौज की लड़ाई के नाम से जाना जाता है.

1749 : 'चेचक' के टीके का अविष्कार करने वाले एडवर्ड जेनर का जन्म.

1769 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए.

1857 : बहादुर शाह जफर द्वितीय को स्वतंत्र मुगल बादशाह घोषित किया गया.

1949 : भारत ने राष्ट्रमंडल देशों के समूह में बने रहने का फैसला किया.

1974 : आयरलैंड के डबलिन शहर में तीन कार बम धमाकों में 23 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए.

1987 : सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया.

2000 : रूसी संसद के ऊपरी सदन फ़ेडरलिस्ट्स ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि को मंजूरी प्रदान की.

2000 : ब्रिटेन के दो रॉयल मरीन कमांडो बिना किसी सहायता के उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे. यह कारनामा अंजाम देने वाले वह पहले ब्रितानी नागरिक बने.

2002 : पाकिस्तान में मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव क़ब्रिस्तान से बरामद.

2007 : भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर रावलपिंडी में शुरू.

2008 : तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को रिहा किया.

2010 : भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए.

2010 : भारत ने दो हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम 'अग्नि-2' प्रक्षेपास्तय़्र विधानसभा चुनाव

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव
  • Close
    Search

    17 मई आज का इतिहास: चार्ली चैपलिन का चोरी हुआ ताबूत मिला, जानें इस दिन से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

    इतिहास में कई ऐसे नाम दर्ज हैं जो किसी एक देश के नहीं बल्कि सारी दुनिया में चाहे और सराहे जाते हैं. चार्ली चैपलिन भी उनमें से एक हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन की मौत के बाद कुछ चोर उनकी कब्र खोदकर ताबूत निकाल ले गए और उनके परिवार से ताबूत के बदले में चार लाख पाउंड की मांग की.

    एजेंसी न्यूज Bhasha|
    17 मई आज का इतिहास: चार्ली चैपलिन का चोरी हुआ ताबूत मिला, जानें इस दिन से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
    चार्ली चैपलिन (Photo Credits: Facebook)

    नई दिल्ली, 17 मई:  इतिहास में कई ऐसे नाम दर्ज हैं जो किसी एक देश के नहीं बल्कि सारी दुनिया में चाहे और सराहे जाते हैं. चार्ली चैपलिन भी उनमें से एक हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की मौत के बाद कुछ चोर उनकी कब्र खोदकर ताबूत निकाल ले गए और उनके परिवार से ताबूत के बदले में चार लाख पाउंड की मांग की.

    उन चोरों को धन तो नहीं मिला क्योंकि पुलिस ने चोरों को पकड़कर 17 मई के दिन चार्ली चैपलिन का ताबूत बरामद किया. भारतीय खेलों के इतिहास में 17 मई का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. दरअसल 2010 में 17 मई के दिन भारतीय मुक्केबाजों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीते थे.

    यह भी पढ़े: आज का इतिहास 13 नवंबर: इसी दिन 2015 में पेरिस पर आतंकियों ने किया था हमला, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

    बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य विजेता विजेंद्र सिंह के अलावा दिनेश कुमार, परमजीत समोटा, अमनदीप, सुरंजॉय और जय भगवान ने अपने-अपने वर्ग का फाइनल जीता. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का अवार्ड विजेंद्र कुमार को मिला . क्रिकेट की बात करें तो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 17 मई को ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था.

    देश दुनिया के इतिहास में 17 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

    1498 : वास्को डी गामा ने कालीकट के नजदीक पहली बार लंगर डाला.

    1540 : शेरशाह ने हरदोई में हुमायूं को मात दी. इसे इतिहास में कन्नौज की लड़ाई के नाम से जाना जाता है.

    1749 : 'चेचक' के टीके का अविष्कार करने वाले एडवर्ड जेनर का जन्म.

    1769 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए.

    1857 : बहादुर शाह जफर द्वितीय को स्वतंत्र मुगल बादशाह घोषित किया गया.

    1949 : भारत ने राष्ट्रमंडल देशों के समूह में बने रहने का फैसला किया.

    1974 : आयरलैंड के डबलिन शहर में तीन कार बम धमाकों में 23 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए.

    1987 : सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया.

    2000 : रूसी संसद के ऊपरी सदन फ़ेडरलिस्ट्स ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि को मंजूरी प्रदान की.

    2000 : ब्रिटेन के दो रॉयल मरीन कमांडो बिना किसी सहायता के उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे. यह कारनामा अंजाम देने वाले वह पहले ब्रितानी नागरिक बने.

    2002 : पाकिस्तान में मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव क़ब्रिस्तान से बरामद.

    2007 : भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर रावलपिंडी में शुरू.

    2008 : तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को रिहा किया.

    2010 : भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए.

    2010 : भारत ने दो हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम 'अग्नि-2' प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया.

    (यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close
    Latestly whatsapp channel