पिछले साल ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने चौथे भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि 22 वर्षीय अमनदीप सिंह पर हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि वह पहले से ही असंबंधित आग्नेयास्त्रों के आरोपों में हिरासत में था.
एकीकृत हत्या जांच दल (IHIT) के प्रभारी अधिकारी सुपरिंटेंडेंट मनदीप मुखर्जी ने इस गिरफ्तारी पर जोर देते हुए कहा, "यह गिरफ्तारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए हमारी चल रही जांच की प्रकृति को दर्शाती है."
Canada arrests 4th person in connection with Nijjar Killing: Statement
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 12, 2024
यह घटना 18 जून, 2023 को हुई थी, जब 45 वर्षीय निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के बाहर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के कुछ दिनों बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि इस हत्याकांड में भारत सरकार का कनेक्शन होने के सबूत हैं.
अमनदीप सिंह की गिरफ्तारी से पहले, IHIT जांचकर्ताओं ने निज्जर की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए 3 मई को तीन अन्य भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया था. एडमोंटन में रहने वाले करण बरार (22), कमलप्रीत सिंह (22), और करणप्रीत सिंह (28) पर हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था.
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के रुख के चलते भारत के साथ संबंध काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं. प्रधानमंत्री ट्रूडो ने इस मामले में भारत पर बेहद ही संगीन आरोप लगाए हैं.