जींद, आठ दिसंबर हरियाणा में 15 वर्षीय लड़के की उससे करीब 11 साल बड़ी लड़की से कराई जा रही शादी को रुकवा दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उनके कार्यालय को डिडवाडा गांव में एक नाबालिग लड़के का बाल विवाह कराए जाने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि शादी के लिए बारात उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आई थी और दूल्हे के जब उम्र से संबंधित कागजात की जांच की गई तो उसकी उम्र मात्र 15 वर्ष चार माह मिली और दुल्हन की उम्र 26 वर्ष पाई गई।
सुनीता ने बताया कि टीम ने नाबालिग लड़के की शादी को रुकवाया और साथ ही परिजनों को विवाह न करने के लिए चेताया।
उनके मुताबिक, लड़के के परिजनों ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार रहते हैं और उन्हें किसी कानून की कोई जानकारी नहीं है और इसलिए वे गलती से ऐसा कर रहे थे।
सुनीता ने कहा कि परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित बयान दिए गए कि वे कानून का पालना करेंगे तथा लड़के के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)