जरुरी जानकारी | टीके की प्रगति को लेकर बाजार में तेजी; सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

मुंबई, सात दिसंबर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लिवाली समर्थन मिलने से अब तक के उच्चतम स्तर पर पर बंद हुए। फाइजर और सीरम इंस्टीट्यूट के अपने कोविड-19 टीकों के आपात उपयोग की अनुमति के लिये आवेदन करने से निवेशक धारणा को बल मिला।

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक तथा वित्तीय शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी रही।

यह भी पढ़े | ITR Filing Tips: आईटी रिटर्न 2019-20 दाखिल करने से पहले गांठ बांध लें ये जरुरी बातें.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती में रहा और यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक के नये सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 45,458.92 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह रिकार्ड 13,366.65 पर पहुंच गया था। निफ्टी में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से तेजी आ रही है और यह अब तक के नये सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े | Agra Metro Construction: पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही। इसमें 3.09 प्रतिशत का उछाल आया। इसके अलावा भारती एयरटेल, एचडीएफसी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एल एंड टी और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही।

दूसरी तरफ, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दर्ज की गयी।

कोरोना वायरस से बचाव का टीका बनाने से जुड़ी सीरम इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सोमवार को कहा कि उसने देश में एस्ट्रा-जेनका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके के आपात उपयोग के लिये भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास आवेदन किया है।

इससे पहले, शनिवार को अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई पहली कंपनी रही जिसने कोरोना वायरस टीके के इस्तेमाल के लिये इसी प्रकार की मंजूरी भारत के औषधि नियामक से मांगी है। कंपनी को ब्रिटेन और बहरीन से इसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘कोविड टीके के क्षेत्र में प्रगति की खबरें तथा एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) के लगातार पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी हुई है ... हर गिरावट के बाद हम लिवाली को लेकर रूचि देख रहे हैं.... ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी रूप से निफ्टी को करीब 13,450 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। शेयर केंद्रित कारोबारी रुख से अब तक अच्छा रिटर्न मिलता दिखा है। हमारा मानना है कि यह स्थिति बनी रहेगी। साथ ही वैश्विक बाजारों और आगामी घरेलू वृहत आर्थिक आंकड़े पर नजर रखने की जरूरत है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो नुकसान में रहे जबकि सोल में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत में गिरावट दर्ज की गयी।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बीच रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 73.90 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)