जरुरी जानकारी | उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार में गिरावट, एनपीए बढ़ने की आशंका में बैंक शेयर गिरे

मुंबई, 27 जुलाई कोरोना वायरस महामारी के बीच बैंकों के फंसे कर्ज को लेकर बढ़ती चिंता से सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट रही। बैंकिंग शेयरों में लगातार बिकवाली से उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संसेक्स अंतत: 194 अंक घटकर 37,935 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई लेकिन जल्द ही बाजार गिरावट के रुख में आ गया। बीएसई सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 500 अंक तक नीचे चला गया। हालांकि, बाद में बाजार ने कुछ बढ़त हासिल की और अंतत: यह पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 194.17 अंक यानी 0.51 प्रतिशत नीचे रहकर 37,934.73 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

इसी प्रकार व्यापक आधार वाला एनएसई का निफ्टी 62.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 11,131.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में रहे। इनके शेयर मूल्य 6.11 प्रतिशत तक नीचे आ गये।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

रिजर्व बैंक की शुक्रवार शाम जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड- 19 संकट के चलते चालू वित्त वर्ष के अंत तक बैंकों का फंसा कर्ज बढ कर उनके कुल कर्ज के 12.5 प्रतिशत तक पहुच सकता है। मार्च 2020 में बैंक एनपीए 8.5 प्रतिशत था।

एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली का जोर रहा। बैंक के सीईओ और एमडी आदित्य पूरी अगले कुछ महीनों में सेवानिवृत होने वाले हैं। उनके कार्यकाल में बैंक ने काफी तरक्की की। इस बीच पुरी ने बैंक के अपने 842.87 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिये हैं। अब उनकी बैंक में मात्र 0.01 प्रतिशत हिस्सेदारी बवी है। इससे निवेशकों ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जमकर बिकवाली की।

इसके विपरीत एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में 3.90 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला जुला रुख रहा। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता मनमुटाव और चीन तथा दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद बाजार मिले जुले रुख के साथ बंद हुये।

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आरबीआई की एक रिपोर्ट के बाद वित्तीय कंपनियों में गिरावट रही। इस रिपोर्ट में इस साल बैंकों के फंसे कर्ज में वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया गया है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तजी से बढ़ते मामले भी अनिश्चितता को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को खास शेयर में ही निवेश करने और केवल अच्छी गुणवत्ता वाले शेयर ही रखने की सलाह दी गई है।’’

विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 74.83 पर स्थिर रहा।

वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.43 प्रतिशत घटकर 43.59 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

इस बीच, दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जाने से भी बाजार में चिंता है। विभिन्न देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.6 करोड़ के पार पहुंच गयी है जबकि 6.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत में संक्रमितों की संख्या 14 लाख और मरने वालों की संख्या 33,000 के करीब पहुंच गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)