नयी दिल्ली, 28 नवंबर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को अबतक के उच्चतम स्तर 331 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह अब 4,000 अरब डॉलर के ऐतिहासिक ‘क्लब’ में प्रवेश करने से कुछ ही कदम की दूरी पर है।
कारोबार समाप्त होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,31,05,425.71 करोड़ रुपये रहा। रुपये की विनिमय दर 83.34 प्रति डॉलर के हिसाब से यह 3,970 अरब डॉलर बैठता है।
इसके पहले 24 मई, 2021 को बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,000 अरब डॉलर पर पहुंचा था।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स इस साल 15 सितंबर को रिकॉर्ड 67,927.23 अंक पर पहुंच गया था।
इस साल अब तक बीएसई सेंसेक्स 5,333.46 अंक यानी 8.76 प्रतिशत चढ़ा है। इस दौरान इस मंच पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 48.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
सेंसेक्स मंगलवार को 204.16 अंक यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 66,174.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम क्षणों में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी होने से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)