नई दिल्ली: देश भर में गणतंत्र दिवस 2026 (Republic Day) का उत्साह मनाया जा रहा है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक 'रील क्रिएटर' (Reel Creator) एक स्कूल के मंच पर एक महिला के साथ डांस करता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शैक्षणिक संस्थान में किए गए इस 'रोमांटिक' परफॉर्मेंस (Romantic Performance) को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं और इसे देश के गरिमामय पर्व का अपमान बता रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहे शख्स की पहचान सुनील यादव के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर रील क्रिएटर के तौर पर जाने जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पृष्ठभूमि में एक देशभक्ति गीत बज रहा है, लेकिन सुनील यादव और उनके साथ मंच पर मौजूद महिला का डांस काफी 'रोमांटिक' शैली का है. यह कार्यक्रम एक स्कूल के स्टेज पर आयोजित किया गया था, जहां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था.
नेटिजन्स ने जताई कड़ी नाराजगी
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लोगों का तर्क है कि स्कूल जैसे संस्थान में और विशेषकर गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसर पर इस तरह का प्रदर्शन कतई उचित नहीं है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह देशभक्ति हो रही है या कुछ और?’ वहीं एक अन्य यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘यह कहीं से भी देशभक्त जैसा प्रदर्शन नहीं लग रहा है.’ अधिकांश लोग इस बात से खफा हैं कि राष्ट्रीय गौरव के गीतों का इस्तेमाल मनोरंजन और रील बनाने के लिए इस तरह से किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Tina Dabi Republic Day Video: गणतंत्र दिवस पर सलामी की दिशा को लेकर चर्चा में आईं आईएएस टीना डाबी; वीडियो वायरल होने पर दी सफाई, कहा- 'मानवीय भूल थी'
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 'रील क्रिएटर' ने एक महिला के साथ डांस किया
View this post on Instagram
गणतंत्र दिवस पर महिला के साथ 'रील क्रिएटर' के डांस का वीडियो वायरल होने पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया

शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन पर सवाल
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और शैक्षणिक संस्थानों के बीच के तालमेल पर सवाल उठाती है. जानकारों का कहना है कि स्कूलों में राष्ट्रीय पर्वों पर होने वाले कार्यक्रमों की एक मर्यादा होती है. वायरल हो रहे इस क्लिप ने स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं कि उन्होंने इस तरह के परफॉर्मेंस की अनुमति कैसे दी.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब इसे हटाने और संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग भी उठने लगी है. फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है.












QuickLY