देश की खबरें | तेलंगाना में माओवादियों ने की दो लोगों की हत्या

मुलुगु (तेलंगाना), 22 नवंबर तेलंगाना में मुलुगु जिले के एक गांव में माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पांच माओवादियों के एक समूह ने पेनुगोलू गांव के सचिव ऊका रमेश पर उनके घर पर चाकुओं से हमला कर दिया, लेकिन जब रमेश की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे भी पकड़ लिया। माओवादियों ने रमेश पर हमला जारी रखा तथा बाद में फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि रमेश को एतुरनगरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इससे पहले माओवादियों ने एक अन्य ग्रामीण ऊका अर्जुन की उसके घर पर हत्या कर दी थी। घटनास्थल पर एक पत्र छोड़ा गया था, जिसमें रमेश और अर्जुन दोनों को पुलिस मुखबिर बताया गया था। पत्र पर 'वाजेडू वेंकटपुर एरिया कमेटी' के सचिव शांता के हस्ताक्षर थे।

मुलुगु के पुलिस अधीक्षक शबरीश ने घटनास्थल का दौरा किया।

मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)