नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में पहुंच गई है. आज शाम 6 बजे का 24-घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 401 रिकॉर्ड किया गया. राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 19 ने 'गंभीर' श्रेणी का AQI दर्ज किया है, जिसमें जहांगीरपुरी में AQI 445 के साथ सबसे खराब स्थिति देखी गई.
शुक्रवार सुबह AQI में थोड़ा सुधार दिखा था, जब यह 371 के साथ 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में था. लेकिन दोपहर होते-होते यह स्थिति फिर से बिगड़ने लगी, और शाम तक AQI 400 का आंकड़ा पार कर गया.
AQI रीडिंग: 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
प्रदूषण के बीच साफ हवा के लिए घर में लगाएं ये पौधे, ताजगी रहेगी भरपूर.
'गंभीर' श्रेणी का मतलब है कि यह हवा सांस लेने लायक नहीं है और लंबे समय तक संपर्क से सभी आयु वर्ग के लोगों पर गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव पड़ सकते हैं.
प्रदूषण कम करने के लिए सरकार की कोशिश
प्रदूषण पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत, दिल्ली सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. सरकार ने सड़क पर भीड़भाड़ से बचने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए कार्यालय समय अलग-अलग करने का आदेश दिया है.
बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण IV के तहत प्रदूषण रोधी उपाय वर्तमान में लागू हैं. ग्रैप IV के तहत लागू प्रतिबंधों में इमरजेंसी सर्विस, एलएनजी, सीएनजी, बीएस-VI डीजल, या इलेक्ट्रिक व्हिकल छोड़कर, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है.
दिल्ली के बाहर से आने वाले गैर-जरूरी हल्के कर्मशियल व्हीकल पर भी प्रतिबंध है. अगर सीएनजी, बीएस-VI डीजल या इलेक्ट्रिक कर्मशियल व्हीकल हैं तो उन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सरकारी परियोजनाओं का निर्माण कार्य रोक दिया गया है.