बरेली, उत्तर प्रदेश: बरेली में पुलिस ने अफीम तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से डेढ़ किलों अफीम जब्त किया गया है. इस अफीम की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 37.50 लाख रूपए आंकी गई है. बरेली के इज्जतनगर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में एक आरोपी फरार हो गया.
आरोपियों के नाम गणपत है और वो थाना भमोरा के चानपुर गांव का रहनेवाला है और सुमित जो की चकरपुर का रहनेवाला है. पुलिस ने इन लोगों को उस समय पकड़ा जब ये लोग शाहजहांपुर अफीम लेकर जा रहे थे. ये भी पढ़े:उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में भारी मात्रा में अफीम बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
डेढ़ किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
♦️बरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
♦️1 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्करगिरफ्तार
♦️दोनों तस्कर झारखण्ड से लाकर बरेली में करते थे सप्लाई
♦️बरामद अफीम की कीमत 37 लाख 50 हजार रुपए
♦️इज्जत नगर थाना क्षेत्र के विलय धाम पुल ले पास से हुई दोनो तस्करो की गिरफ्तारी.#Bareilly #AtoZ pic.twitter.com/M6Y93ilueG
— भारत AtoZ NEWS (@bharatatoznews1) November 22, 2024
आरोपी गणपत ने पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया की वो सरदार नगर के भमोरा में सड़क किनारे नर्सरी लगाता है. इसकी आड़ में वो अपने रिश्तदारो के साथ अफीम की तस्करी भी करता है. ये गैंग झारखंड के गिरिडीह से अफीम सस्ते दामों में खरीदकर लाता है और इसके बाद इसमें मिलावट करके इसको महंगे रेट पर पंजाब और दुसरे राज्यों में बेचते है.
गणपत ने ये भी जानकारी दी की अफीम लाने का काम गणपत का बेटा वीरू और रिश्तेदार डालचंद करते है. गणपत और सुमित इसकी सप्लाई करते है. आरोपी ने ये भी बताया की किसी को शक न हो , इसलिए वे रेल से और सड़क से अलग अलग तरीकों से सफ़र करते है. ये लोग आपस में नेपाल के सिमकार्ड से व्हाट्सएप के जरिये बातचीत करते थे. ताकि किसी को भी इसके बारे में जानकारी न हो सके.पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया है. इसमें और कौन कौन शामिल है. इसका पता भी पुलिस लगा रही है.