अहमदाबाद, 17 सितंबर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के कई मंत्रियों और अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 74वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए मंगलवार सुबह यहां उनसे मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात का तीन दिवसीय दौरा समाप्त किया और सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे से ओडिशा में भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए।
गुजरात सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल देवव्रत और मुख्यमंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए गांधीनगर में राजभवन में उनसे मुलाकात की।
बाद में प्रधानमंत्री शहर के हवाई अड्डे पहुंचे, जहां राज्य के कई मंत्रियों के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनसे मुलाकात की तथा उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मंत्री हर्ष सांघवी, कुबेर डिंडोर, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई और प्रफुल्ल पंशेरिया, राज्यसभा सदस्य नरहरि अमीन, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन जदाफिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडासमा ने प्रधानमंत्री से हवाई अड्डे पर मुलाकात की।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री पंशेरिया ने कहा, ‘‘चूंकि आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है तो मंत्री और पार्टी के नेता इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए हवाई अड्डे आए। हम उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)