उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत, लोगों में खौफ
चमगादड़ ( फोटो क्रेडिट- Pixabay )

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) के ग्रामीण क्षेत्र खजनी रेंज के बेलघाट गांव (Belghat Area) उस वक्त हड़कंप मच गया जब बगीचे में ढेर सारे मरे हुए चमगादड़ (Dead Bats) मिले. ग्रामीण इस घटना को कोरोना वायरस संक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं. वन विभाग को आशंका है कि अत्यधिक गर्मी और पानी न मिलने की वजह से ये चमगादड़ मर गये होंगे. बहरहाल, इन मृत चमगादड़ों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेज दिया गया है. बेलघाट के पंकज शाही ने कहा, मैंने अपने बगीचे में सुबह देखा कि आम के पेड़ के नीचे बड़ी संख्या में चमगादड़ मरे पड़े हैं. मेरे बाग से सटा हुआ एक और बाग है, वहां भी खासी संख्या में चमगादड़ मरे पड़े थे.

शाही ने बताया कि उन्होंने इस बारे में वन विभाग को सूचना दी और उसकी टीम मृत चमगादड़ों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. टीम के सदस्यों का भी कहना है कि बाग में पानी रखा जाए क्योंकि वे चमगादड़ बेइंतहा गर्मी की वजह से मरे हैं. खजनी वन प्रभाग के रेंजर देवेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 52 चमगादड़ मरे पाए गए हैं। उन सभी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.

प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है इन चमगादड़ों की मौत अत्यधिक गर्मी और आसपास पानी ना मिलने की वजह से हुई। पास पड़ोस के तालाब भी सूखे हुए हैं. इस बीच, प्रभागीय वन अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इन चमगादड़ों की मौत का असल कारण पता लग पाएगा. वहीं इस घटना से आसपास के इलाकें में लोगों में खौफ का माहौल है.