चंडीगढ़, 12 जुलाई : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की. सैनी ने मान की टिप्पणियों को ‘‘अनुचित’’ और लोकतांत्रिक मूल्यों तथा संवैधानिक पदों की गरिमा का अपमान बताते हुए उनसे से देश से माफी मांगने के लिए कहा. पंजाब के मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि वह मात्र 10,000 की आबादी वाले देश से सम्मान प्राप्त कर खुश हो रहे हैं, जबकि अपने देश के ज्वलंत मुद्दों की ‘‘उपेक्षा’’ कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने मान की इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की. विदेश मंत्रालय ने मोदी की विदेश यात्राओं की मान द्वारा की गई आलोचना को बृहस्पतिवार को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना’’ करार दिया था. मान का नाम लिए बिना मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ‘‘राज्य के एक उच्च पदाधिकारी’’ द्वारा की गई उन अवांछित टिप्पणियों से खुद को अलग करती है, जिसमें मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों की अनदेखी की गई है.
मान ने पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को इस मुद्दे को फिर उठाया और उनसे 140 करोड़ भारतीयों की ‘‘चिंताओं को दूर’’ करने के लिए कहा. विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया पर मान ने कहा कि क्या उन्हें विदेश नीति के बारे में सवाल पूछने का अधिकार नहीं है. सैनी ने मान की टिप्पणियों के लिए उन पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, “भगवंत मान जी शायद भूल गए हैं कि वह केवल प्रधानमंत्री जी पर नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास और नेतृत्व पर टिप्पणी कर रहे हैं. आपको वैश्विक राजनीति में हस्तक्षेप करने की बजाय अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए, जो नशाख़ोरी, भ्रष्टाचार और कर्ज में डूब चुका है.’’ यह भी पढ़ें : Prayagraj Shocker: एक दुसरे का हाथ पकड़कर प्रेमी जोड़े ने नदी में लगाई छलांग, प्रयागराज से यमुना ब्रिज का दिल दहलानेवाला वीडियो आया सामने;VIDEO
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व और सुदृढ़ वैश्विक नीति का परिणाम है कि आज भारत विश्व में विकसित देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय न सिर्फ ढाल बनकर भारत की रक्षा की बल्कि कई देशों को वैक्सीन पहुंचाई तथा कोरोना के समय विदेशों से भारतीयों को “वन्दे भारत मिशन’’ के तहत सुरक्षित स्वदेश भी लेकर आये.” मोदी की विदेश यात्राओं पर मान के कटाक्ष का जिक्र करते हुए सैनी ने कहा कि यह न सिर्फ ई मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक पदों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है.













QuickLY