देश की खबरें | मुजफ्फरनगर में संघर्ष में घायल हुए व्यक्ति की मौत
जियो

मुजफ्फरनगर, तीन जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले हफ्ते यौन उत्पीड़न की कथित घटना को लेकर हुए संघर्ष में जख्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बुधवार को बताया सुमेंद्र सिंह (60) की मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली इलाके में स्थित एक अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई।

यह भी पढ़े | कृषि पर कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले, बढ़ेगी किसानों की आय.

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

निज़ामपुर गांव में 30 मई को हुए संघर्ष में सिंह समेत कई लोग जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस की जांच में तेजी के लिए यूपी के 55 जिलों में लगेंगी ट्रूनॉट मशीन.

पुलिस के मुताबिक, एक महिला घास लेने के लिए पास के खेत गई थी जहां राजन और सोनू नाम के दो लड़कों ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

पीड़िता के परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद हिंसक संघर्ष हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)