Durga Puja 2022: सीएम ममता बनर्जी का बड़ा फैसला, दुर्गा पूजा समितियों के लिए दानराशि 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार किया
दुर्गा पूजा (Photo Credits PTI)

Durga Puja 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली प्रत्येक समिति को दी जाने वाली दान राशि में सोमवार को पिछले साल के मुकाबले 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. अब प्रत्येक पूजा समिति को 50 हजार के बजाय 60 हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने इसके साथ ही पूजा पंडालों को 60 प्रतिशत की रियायत पर बिजली देने का भी फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी दुर्गा पूजा के दौरान 11 दिन के अवकाश की भी अर्हता रखेंगे. पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा इस साल 30 सितंबर को शुरू हो रहा है.

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार यूनेस्को को दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत घोषित किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एक सितंबर को रैली निकालेगी. उन्होंने कहा,‘‘केंद्र, राज्य के लिए धन जारी नहीं कर रहा है. इसके बावजूद हम पूजा समितियों के दान में वृद्धि करेंगे और पिछले साल के 50 हजार प्रति समिति के बजाय इस साल 60 रुपये प्रति समिति की दर से दान देंगे.हम बिजली के बिल में 60 प्रतिशत की छूट भी देंगे. यह भी पढ़े: Navratri and Durga Puja: नवरात्रि और दुर्गा पूजा में क्या अंतर है? प्रतिमाओं की स्थापना, अनुष्ठान से लेकर भोग और शुभ मुहूर्त तक इन दोनों उत्सवों के बारे में विस्तार से जानें

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि एक सितंबर की रैली का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है कोई भी इसमें शामिल हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उच्च माध्यमिक स्कूलों के 10 हजार विद्यार्थियों को इस रैली के लिए आमंत्रित करूंगी.बनर्जी ने यह जानकारी यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुई प्रशासनिक बैठक के दौरान दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)