मुंबई, नौ जून: दक्षिण मुंबई के कलबादेवी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात सात मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि कम से कम 50 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दीउन्होंने बताया कि आग मशहूर मुंबादेवी मंदिर के पास धनजी स्ट्रीट पर स्थित ‘व्हाइट हाउस’ इमारत में देर रात करीब डेढ़ बजे लगी और इसमें एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.यह भी पढ़े: Mumbai Fire: मुंबई के खार में गैस लीकेज की वजह से घर में लगी लाग, छह लोग झुलसे
नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के वक्त परिसर के अंदर 50 से 60 लोग फंसे थे, लेकिन पास की इमारत की सीढ़ियों का प्रयोग कर दमकल कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर वर्तमान में दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है अधिकारी के मुताबिक, आग में झुलसे 40 वर्षीय व्यक्ति का घटनास्थल पर मौजूद आपात एम्बुलेंस सेवा की चिकित्सा टीम ने घटनास्थल पर ही इलाज किया.
Watch Video
#WATCH | Fire breaks out in a 5-storey building in Mumbai's Jhaveri Bazar area. More than 12 fire tenders present at the spot. All the people trapped in the building have been evacuated safely. More details are awaited. pic.twitter.com/HqgQYoayFG
— ANI (@ANI) June 9, 2023
अधिकारी ने कहा कि आग से पहली और दूसरी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा और सीढ़ी का एक हिस्सा ढह गया है, इसलिए ‘‘एहतियात के तौर पर’’ आग बुझाने का अभियान इमारत के बाहर से किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आग भूतल से शुरू हुई थी और पांचवीं मंजिल तक फैल गई आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)