Mumbai Fire: मुंबई के खार में गैस लीकेज की वजह से घर में लगी लाग, छह लोग झुलसे
Representative Image | PTI

महाराष्ट्र में मुंबई के खार पश्चिम इलाके में सोमवार को एक घर में आग लगने से छह लोग झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आग गैस लीकेज की वजह से लगी. घटना खार पश्चिम इलाके के खारडांडा की है. आग लगने की घटना में छह लोग झुलस गए. जिसमें दो नाबालिगों सहित कम से कम छह लोग हैं, बीएमसी आपदा नियंत्रण ने ये जानकारी दी.

घनी आबादी वाले खार-डांडा स्थित एक आवास में सुबह करीब 8.45 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिससे भारी दहशत फैल गई, जिसके बाद पुलिस, दमकल और बचाव को मौके पर बुलाया गया. वे 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पाने और बुझाने में कामयाब रहे.

कम से कम छह लोगों - एक ही परिवार के चार लोगों - को दुर्घटना स्थल से बचाया गया और बांद्रा पश्चिम में भाभा अस्पताल ले जाया गया. उनकी पहचान इस प्रकार है : सखुबाई जायसवाल (65), सुनील जायसवाल (29), प्रियंका जायसवाल (26), प्रथम जायसवाल (6), निकिता मांडलिक (26) और यशा चव्हाण (7).