
पुणे, 18 मार्च : महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के एक गांव में 19 वर्षीय एक युवक को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि मामले के संबंध में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छात्र के शव के टुकड़े कर उन्हें दो कुओं में फेंक दिया गया था. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपियों को संदेह था कि छात्र ने उन दोनों की घनिष्ठता को लेकर उन्हें बदनाम किया था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया.
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान श्रीगोंडा तहसील के दानेवाड़ी निवासी मौली गव्हाणे के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि वह पुणे में छह मार्च को एचएससी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और उसके बाद से लापता बताया जा रहा था. अहिल्यानगर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके माता-पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.’’ यह भी पढ़ें : Shivpuri Boat Accident: शिवपुरी जिले में 15 लोगों को लेकर जा रही नाव बांध में पलटी, 7 डूबे, 8 को बचाया
उन्होंने बताया, ‘‘12 मार्च को दानेवाड़ी गांव के पास एक कुएं में क्षत-विक्षत पैर और धड़ मिला था. अगले दिन पास के एक अन्य कुएं में एक बोरे में सिर और दो हाथ मिले थे.’’ पुलिस ने बताया कि जांच में नाबालिग समेत दो संदिग्धों की भूमिका सामने आई और यह गव्हाणे के करीबी दोस्त हैं. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर तलवार से गव्हाणे की हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़े करके अवशेषों को कुएं में फेंक दिया.