Buldhana Rape Case: महिला आयोग की सदस्य ने बुलढाणा दुष्कर्म पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
(Photo Credit : X)

अकोला, 25 नवंबर : महाराष्ट्र के अकोला में राज्य महिला आयोग (एसडब्ल्यूसी) की एक सदस्य ने एक अस्पताल में ढाई वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जनकारी ली. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. आयोग की सदस्य आभा पांडे ने शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में बच्ची से मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जाना. बुलढाणा जिले के तरवाड़ी गांव में बृहस्पतिवार को पड़ोस के 17 वर्षीय किशोर ने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बच्ची की दादी से उसे चिप्स और चॉकलेट दिलाने के लिए पास की एक दुकान में ले जाने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, वह बच्ची को एक सुनसान कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बाद में बच्ची को एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि बाद में उसे अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Karnataka: कर्नाटक में क्रिकेट खेलते 10वीं कक्षा के लड़के की करंट से मौत

पांडे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आयोग आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित करेगा. उन्होंने ऐसी घटनाओं के मद्देनजर बच्चों के लिए यौन शिक्षा की आवश्यकता पर भी जोर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 307 (हत्या का प्रयास) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है.