नागपुर (महाराष्ट्र), 17 जून : पार्टी नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई पूछताछ की निंदा करते हुए स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
‘नेशनल हेराल्ड’ धन शोधन मामले में राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से धरना दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से मुलाकात करेंगी, ऋण वृद्धि पर दे सकती हैं जोर
स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस तरह का प्रदर्शन जारी रहने की चेतावनी दी.