छत्रपति संभाजीनगर, 13 जनवरी बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ सीआईडी अधिकारी मंगलवार को उनके भाई धनंजय देशमुख से मुलाकात करेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बसवराज तेली अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख हैं।
बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवट ने सोमवार को कहा कि एसआईटी प्रमुख मंगलवार को धनंजय देशमुख से मिलेंगे।
इससे पहले दिन में, धनंजय देशमुख मसाजोग गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए और आरोप लगाया कि हत्या की जांच की जानकारी परिवार के सदस्यों के साथ साझा नहीं की जा रही है। उन्होंने तेली से मुलाकात की मांग की।
कांवट ने बीड में संवाददाताओं से कहा, ‘‘धनंजय देशमुख ने जांच का विवरण जानने के लिए सीआईडी की एसआईटी के प्रमुख के साथ बैठक की मांग की थी। हमने उनकी (तेली की) मुलाकात निर्धारित की है। वह मंगलवार को मसाजोग पहुंचेंगे। देशमुख अपने मन की बात कह सकते हैं।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीड पुलिस ने ग्रामीणों से किए गए वादे के मुताबिक संतोष देशमुख हत्या मामले में तीन आरोपियों को दस दिन में गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस के अनुसार, सभी आठ आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कांवट ने कहा कि मारे गए ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्यों ने मांग की है कि उन्हें जांच में हुई प्रगति से अवगत कराया जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीआईडी द्वारा की गई जांच के बारे में बात नहीं कर सकता। मैं ग्रामीणों और देशमुख के परिवार के सदस्यों से अपील करता हूं कि वे तेली के साथ बैठक के दौरान अपने संदेह दूर कर सकते हैं।’’
बीड जिले में केज तहसील स्थित मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को अगवा कर लिया गया था और नौ दिसंबर को उनकी हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक पवन चक्की कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली किए जाने का विरोध करने को लेकर देशमुख की हत्या की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)