चंडीगढ़, 15 जनवरी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आरोप ‘बहुत गंभीर’ है और पार्टी हाईकमान इस पर संज्ञान लेगा।
बडोली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक महिला ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक होटल में उन्होंने उससे बलात्कार किया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
बडोली पर लगे गंभीर आरोपों के संबंध में अंबाला में एक सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के नेता विज ने कहा, ‘‘आरोप बहुत गंभीर हैं और मुझे यकीन है कि हमारा हाईकमान इसका संज्ञान लेगा।’’
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि आरोपी के खिलाफ इतने गंभीर आरोप होने के बावजूद उन्हें अब तक पद से क्यों नहीं हटाया गया।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, बडोली और मित्तल ने इस कृत्य का वीडियो बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।
प्राथमिकी 13 दिसंबर, 2024 को सोलन जिले के कसौली में दर्ज की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)