मुंबई, 16 जनवरी : महाराष्ट्र के मुंबई में एक ऑटो चालक को जादू-टोना करने के बहाने एक महिला के साथ पिछले चार साल से बलात्कार करने और उसकी दो बेटियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
आरे पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी राजाराम रामकुमार यादव (43) ने महिला का यौन शोषण किया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला को झांसा दिया था कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए उसकी और उसके पति की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ठीक कर सकता है. अधिकारी ने बताया कि उसने महिला को धमकी भी दी थी कि अगर उसने विरोध किया तो वह उसके पूरे परिवार को मार देगा. यह भी पढ़ें : J&K Shocker: जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय मौत के मामलों की संख्या बढ़कर 15 हुई, एसआईटी गठित
उन्होंने बताया कि यादव ने कुछ अनुष्ठानों में शामिल करने के बहाने उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ भी छेड़छाड़ की. अधिकारी ने बताया कि यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यादव के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.