नागपुर, नौ सितंबर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की लग्जरी कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.सीताबल्डी थाने के अधिकारी के अनुसार, ऑडी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को रविवार देर रात एक बजे टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए.
उन्होंने कहा, “ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी.वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी. इसके सवारों ने ऑडी कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया. कार में सवार संकेत बावनकुले सहित तीन लोग भाग गए.” ये भी पढ़े :Nagpur Hit and Run: नागपुर में फिर आई हिट एंड रन की घटना सामने, कार ने पार्किंग में खड़ी बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 लोग जख्मी (Watch Video)
बीजेपी नेता के बेटे ने नागपुर में कई वाहनों को मारी टक्कर
CCTV shows #Audi owned by #Maharashtra #BJP chief's son ramming vehicles in #Nagpur.
Read more: https://t.co/gnrw6etsla pic.twitter.com/nsG5t6jWs5
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) September 10, 2024
अधिकारी ने कहा, “कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य व्यक्ति रोनित चित्तमवार को पोलो कार में सवार लोगों ने रोका. उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया."अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं.
सीताबल्डी थाने के अधिकारी ने बताया, “सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.आगे की जांच जारी है.”महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख बावनकुले ने घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जो लोग दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ मामला चलाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. मैंने किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं की है.कानून सभी के लिए समान होना चाहिए.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)