अमेरिकी कंपनी ने दिखाई दरियादिली, गंभीर बीमारी से पीड़ित महाराष्ट्र के लाल को फ्री में दिया 16 करोड़ का इंजेक्शन
Photo Credits: Wikimedia common

नासिक, 3 अगस्त : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक के रहने वाले शिवराज डावरे का दूसरा जन्मदिन उनके माता-पिता के लिए बहुत खास होगा, क्योंकि दुर्लभ आनुवंशिक विकार से पीड़ित उनका बच्चा भारत का संभवत: पहला ऐसा मरीज है, जिसे लकी ड्रॉ जीतने के बाद एक अमेरिकी कंपनी ने 16 करोड़ रुपए का जीवन रक्षक टीका नि:शुल्क दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि शिवराज एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार ‘स्‍पाइनल मस्‍कुलर एट्रोफी’ (एसएमए) से पीड़ित है.

एक अमेरिकी कंपनी द्वारा निर्मित टीका (जोल्गेन्स्मा - जीन बदलने की पद्धति) ऐसे मरीजों के लिए सबसे प्रभावी दवा है. मध्यम आयवर्ग से संबंध रखने वाले शिवराज के पिता विशाल डावरे और मां किरण को उनके बच्चे के जब इस दुर्लभ विकार से पीड़ित होने और टीके की कीमत के बारे में पता चला, तो उन्हें दोहरा झटका लगा, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. यह भी पढ़ें : Maharashtra: फ्लैट में दो बहनों के शव लटके मिले

विशाल ने ‘पीटीआई ’ को बताया कि शुरुआती जांच के बाद शिवराज को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया, जहां स्नायु-विशेषज्ञ डॉ ब्रजेश उदानी ने सुझाव दिया कि शिवराज के जीवन को बचाने के लिए जोलगेन्स्मा इंजेक्शन की आवश्यकता है. नासिक में फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले विशाल के लिए इतनी बड़ी रकम का प्रबंध करना असंभव था.