Maharashtra COVID-19: ठाणे में कोविड-19 के 1,245 नए मामले सामने आए; आठ संक्रमितों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 28 जनवरी : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,245 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,98,882 हो गई. इसके अलावा आठ संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,751 तक पहुंच गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि संक्रमण और मौत के ये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. अधिकारी ने कहा कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022: नफरत फैलाने के आरोप में सपा प्रत्याशी पर मामला दर्ज

एक और अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,61,360 और मृतकों की तादाद 3,364 तक पहुंच गई है.