Madhya Pradesh: उमा भारती ने शराब की दुकान पर पत्थर मारने को ठहराया सही, सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
उमा भारती (Photo Credits: PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में रविवार को एक शराब की दुकान में पत्थर फेंकने की अपनी कार्रवाई को सही ठहराते हुए भाजपा की तेजतर्रार नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है. पत्र में उमा भारती (Uma Bharti) ने राज्य सरकार से निषिद्ध और वर्जित स्थानों पर चल रही शराब की दुकानों और शराब के अहातों को तुरंत बंद करने की मांग की है.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भारती ने कहा कि कहा कि वह 13 मार्च 2022 को महिलाओं के आग्रह पर भोपाल के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में शराब की दुकान एवं अहाता देखने के लिए गई थीं, जहां मंदिर और स्कूल हैं.

उमा ने बताया कि महिलाएं तीन साल से इन शराब की दुकानों को बंद करने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद भी यह दुकानें बंद नहीं होती हैं. भारती ने कहा कि वह शासन से इस संबंध में बात करने की बात कहकर वापस मुड़ीं, तो अचानक कुछ महिलाओं ने रोते हुए बताया कि लोग शराब पीकर दुकान के पीछे लघुशंका करके महिलाओं और बच्चियों को लज्जित करते हैं. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उमा भारती ने योगी को अपना 'रिफाइंड' वर्जन बताया

भारती ने कहा कि इतना सुनने पर उनकी प्रतिक्रिया बिल्कुल स्वाभाविक थी। उमा ने कहा, ‘‘मैं वापस शराब की दुकान की ओर मुड़ी, कर्मचारियों को थोड़ा दूर होने के लिए कहा और फिर पूरी ताकत से एक पत्थर शराब की बोतलों पर मारा.’’

उमा भारती ने कहा कि वह एक महिला हैं और रोती हुई महिलाओं के सम्मान की रक्षा में के लिए उन्होंने पूरी ताकत से एक पत्थर शराब की बोतलों पर मारा, क्योंकि वह दुकान नियम विरुद्ध जगह पर थी. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चलाया गया पत्थर प्रदेश की स्त्रियों और बच्चियों के सम्मान के लिए है. भाजपा नेता लंबे समय से मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रही हैं और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री चौहान से भी मिली थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)