भिंड, मध्य प्रदेश, 24: अगस्त प्रदेश के भिंड जिले में एक नवविवाहित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है कि विवाह में आमंत्रित नहीं करने को लेकर गांव के ही एक परिचित ने उसकी पिटाई की है.पुलिस ने एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना रविवार रात को देहात थाना क्षेत्र के चंदूपुरा गांव की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी नरेंद्र कुशवाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. देहात पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने हाल ही में हुई अपनी शादी में कुशवाह को आमंत्रित नहीं किया था, जिससे नाराज होकर उसने शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी. यह भी पढे:MP Unlock Guidelines: मध्य प्रदेश में आज से अनलॉक की नई गाइडलाइंस लागू, जानिए क्या खुला और क्या बंद
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने कुशवाह को बताया कि कोविड लॉकडाउन के कारण उसके विवाह में सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे, इससे वह और नाराज हो गया और पीड़ित की बुरी तरह पिटाई कर दी.उन्होंने बताया कि शादी में नहीं बुलाने पर आरोपी ने पीड़ित से 500 रुपए की मांग भी की. इस पर पीड़ित ने कुशवाह को 100 रुपए दे दिए लेकिन, वह और पैसों की मांग करते हुए उसकी पिटाई करता रहा.
शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)