लखनऊ: यूपी (UP) के मुख्यमंत्री के निर्देश पर सैनिटाइजेशन से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की मुहिम लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी (Ajay Trivedi) के नेतृत्व में शहर के सबसे अधिक संक्रामित इलाकों को सैनिटाइज करने का अभियान चलाया गया. इसकी शुरूआत अलीगंज से की गई. जहां 60 हजार मकानों व 6 हजार दुकानों समेत मुख्य सड़कों को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा इंदिरानगर के सभी 9 वाडरें, मुख्य बाजार को सेनिटाइज किया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तीन दिनों तक सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. Lucknow: यूपी में कोरोना का कहर, अब इन निजी अस्पतालों में भी होगा इलाज
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि शहर के सबसे अधिक संक्रामित इलाकों में तीन पालियों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है. पहली पाली में सुबह 8 बजे से, दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे व तीसरी पाली में नाईट कर्फ्यू में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के लिये 30 मैकेनाईज्ड सिस्टम एवं 100 हैण्ड हेल्ड मशीनों का प्रयोग किया जायेगा. इसमें 200 श्रमिकों को लगाया गया है. जो सबसे अधिक संक्रामित क्षेत्र अलीगंज, आलमबाग, इन्दिरानगर, टुड़ियागंज, चिनहट, सिल्वर जुबली इलाके में सैनिटाइजेशन का काम करेंगे. इसमें प्रथम पाली में अलीगंज एवं द्वितीय पाली में इन्दिरानगर तथा तृतीय पाली आलमबाग क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा.
नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान की शुरूआत सुबह अलीगंज इलाके से की गई. पूरे अलीगंज में करीब 60 हजार मकानों व 6 हजार दुकानों समेत इलाके में पड़ने वाले अस्पतालों को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा अलीगंज की 14 मुख्य बाजार गोल मार्केट, पुरनिया, महानगर, रामराम बैंक, सेक्टर क्यू अलीगंज, इंजीनियरिंग कालेज, टेढ़ीपुलिया, डण्डहिया, मामा चौराहा, कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, आईआईएम तिराहा, आईटी चौराहा से डालीगंज आईटी चौराहा से सिन्हा मार्केट की दुकानों समेत लोक सेवा आयोग, गन्ना संस्थान, साइटफिक कन्वेंशन सेन्टर, सीडीआरआई, आईटी, कालेज, विश्वविद्यालय, पुलिस लाइन समेत प्रमुख अस्पताल विवेकानन्द, सीएसए अलीगंज, नीरा नसिर्ंग होम, हाईवे ट्रामा सेन्टर को भी सैनिटाइज किया गया.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि दूसरी पाली में पूरे इंदिरानगर में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया. अभियान के तहत 64 हजार मकान, 6 हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं 13 मुख्य बाजारों, इसमें सहारा शपिंग सेन्टर, लेखराज खजाना, नीलगिरी काम्प्लेक्स, लेखराज डालर आजाद मार्केट, पालीटेक्निक, सेक्टर-8, फैजाबाद रोड, मुंशीपुलिया, सेक्टर-17, आम्रपाली चौराहा, कलेवा चौराहा में स्थित दुकानों को सैनिटाइज किया गया. इलाके में पड़ने वाले मुख्य प्रतिष्ठान एमआईआईआरसीटी, केन्द्रीय जल आयोग, वन निगम, डाकघर समेत इलाके के प्रमुख अस्पताल सीएचसी इन्दिरानगर, शेखर हास्पिटल, सीएमएस हास्पिटल, सुषमा हास्पिटल को सैनिटाइज किया गया.
नगर आयुक्त ने बताया कि आलमबाग इलाके में तीसरे चरण में सैनिटाइजेशन की शुरूआत की गई. इस दौरान 52 हजार मकानों समेत 5 हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं मुख्य बाजार इसमें चारबाग, आलमबाग, नटखेड़ा रोड, तालकटोरा रोड, कृष्णानगर मार्केट, विजय नगर, गौरी, बंगला बाजार, आशियाना, फिनिक्स माल, बाराबिरया मण्डी ट्रांसपोर्ट नगर को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा इलाके के मुख्य प्रतिष्ठान पिकेडली होटल, लेमन ट्री होटल, सिग्नेट होटल समेत चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टेशन आलमबाग, राजकीय उद्यान, होमगार्ड मुख्यालय एयरपोर्ट, आलमबाग थाना, कृष्णानगर थाना, सरोजनीनगर थाना, आशियाना थाना समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दरनगर, अजन्ता हास्पिटल, सिटी हास्पिटल, गुप्ता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स, लोकबन्धु हास्पिटल, एसकेडी हास्पिटल को सैनिटाइज किया गया.