कोलकाता, आठ जून. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाकर इसे 30 जून तक कर दिया गया है. पहले बंद 15 जून तक खत्म होना तय किया गया था.
राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद उन्होंने कहा, “राज्य में बंद को 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है, सभी मौजूदा रियायतें और शर्तें पूर्ववत रहेंगी। इससे पहले, हमनें सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह या अंतिम संस्कार में 10 लोगों के शामिल होने को मंजूरी दी थी जिसकी सीमा अब बढ़ाकर 25 कर दी गई है।”ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में बंद की शर्तों में एक जून से ढील देते हुए प्रार्थना स्थलों को खोलने तथा जूट, चाय और निर्माण क्षेत्र में काम पूर्ण रूप से शुरू करने को मंजूरी दे दी थी. यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर COVID-19 के आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप
ANI का ट्वीट-
We have decided to extend the lockdown till June 30 in West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/LHl8tFxSmu
— ANI (@ANI) June 8, 2020
करीब दो महीने के बाद पश्चिम बंगाल में सोमवार को शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों ने अपनी सेवा शुरू की जिसकी इजाजत राज्य सरकार ने बंद में और ढील देते हुए दी है.