चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के बीच यह हिंसा हुई है. देश के दक्षिणी निर्माण एवं प्रौद्योगिकी हब गुआनझो में मंगलवार को संक्रमण के 2,230 मामले आए हैं. हालांकि, नये मामलों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है, लेकिन चीन लगातार अपनी ‘जीरो कोविड’ नीति को लागू कर रहा है जिसमें पृथकवास, लॉकडाउन और रोजाना या लगभग रोजाना संक्रमण की जांच कराना शामिल है.
लिनयी के शानदोंग शहर के पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘‘नागरिकों की निजी सुरक्षा के कानून अधिकारी का अवैध रूप से उल्लंघन करने वालों’’ के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. महामारी के कारण उठाए गए तमाम कदमों की देश भर में आलोचना हो रही है और इस दौरान कम्युनिस्ट पार्टी के शासन को चुनौती देने वाले दुर्लभ नजारे दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में वार्षिक आईएएसी साहित्य उत्सव में भाग लेंगे लोकप्रिय भारतीय लेखक
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि झड़प के बाद किसे गिरफ्तार किया गया है. लोगों की गिरफ्तारी की खबर मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर आयी, लेकिन दोपहर से पहले ही देश के सेंसर ने उसे हटा दिया.