
तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च : केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने मंगलवार को राज्य की तुलना नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से की और कहा कि उनकी तरह ही यह प्रदेश भी अपनी चुनौतियों का दृढ़ता से मुकाबला करेगा. मंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा वित्तीय सहायता नहीं किये जाने के बावजूद राज्य आगे बढ़ेगा. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान, बालगोपाल ने कहा कि केंद्र द्वारा उधार सीमा में और आवंटन में भारी कटौती से राज्य में आर्थिक संकट पैदा हो गया है, लेकिन केरल और सरकार अब ‘‘उड़ान भरने’’ के रास्ते पर हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों और इसके समावेशी वित्तीय प्रबंधन से केरल को उल्लेखनीय तरीके से उबरने और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है.
गैर-भाजपा शासित राज्यों के प्रति केंद्र के कथित उदासीन रवैये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां तक कि वित्तीय रूप से मजबूत स्थिति में रहे तेलंगाना जैसे राज्य भी अब केंद्र सरकार की राजकोषीय नीति के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उनके (तेलंगाना) मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि वे अब पूंजीगत व्यय नहीं कर सकते. बालगोपाल ने दावा किया कि केंद्र ने केरल का गला घोंटने का चाहे जितना भी प्रयास किया हो, राज्य अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘तमाम चुनौतियों का सामना करने के बीच, अपने घर (धरती पर) वापस आ रही सुनीता विलियम्स की तरह केरल भी मजबूती से आगे बढ़ेगा.’’ यह भी पढ़ें : औरंगजेब की कब्र से जुड़ा विवाद: शिंदे ने शिवसेना(उबाठा) एमएलसी पर कसा तंज, महाराष्ट्र विधानपरिषद में हंगामा
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री मंगलवार को ‘स्पेसएक्स’ के जरिये पृथ्वी पर वापस आ रहे हैं. बुच विल्मोर और विलियम्स, बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे.