देश की खबरें | राजस्थान में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, दिल्ली में बादलों से तापमान में राहत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो सितंबर राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में बादलों के छाए रहने से तापमान नियंत्रण में रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह दिनों तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा और बृहस्पतिवार को मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़े | PUBG Ban in India: भारत में लगा पबजी पर प्रतिबंध तो मां-बाप हुए खुश, वहीं युवा हैरान.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में इस साल अगस्त महीने में 237 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो पिछले सात साल में इस महीने में हुई सबसे अधिक बारिश है।

बुधवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 54 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़े | इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी कोरोना पॉजिटिव: 2 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के कई इलाके में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में सिरोही के रेवदर में सबसे अधिक तीन सेंटीमीटर बारिश हुई तो माउंट आबू तहसील, बेगुं और पिंडवाड़ा में दो-दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम कार्यालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम राजस्थान में इस दौरान बागोरा और जसवंतपुरा में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। रानीवाड़ा में दो सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर एक सेंटीमीटर बारिश हुई है।

भीलवाड़ा में बुधवार को 17 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि पिलानी में बूंदाबांदी होती रही। वहीं,राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस से 36.8 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा।

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, टोंक, राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर, पाली और नागौर जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल जून से 28 अगस्त के बीच बाढ़ की वजह से 35 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि सबसे अधिक 14 लोगों की मौत बहराइच में हुई है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी में छह, बलरामपुर में चार, बाराबंकी-संत कबीर नगर में तीन-तीन, अंबेडकरनगर-आजमगढ़-बलिया-शाहजहांपुर-सीतापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत बाढ़ की वजह से हुई है।

गोयल ने बताया कि राज्य के 14 जिलों- अंबेडकरनगर, आयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मउ, संत कबीरनगर और सीतापुर- के 569 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित 569 गांवों में 257 गांव जलमग्न हुए हैं।

गोयल ने बताया कि बलिया में गंगा और सरयू नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को बारिश या बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है।

विभाग के मुताबिक तीन सितंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।

इस बीच, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय टीम ने अरुणाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित पूर्वी सियांग जिले का दौरा किया है।

उन्होंने बताया कि सात सदस्यीय टीम ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ जिले के मेबो इलाके के बाढ़ प्रभावित नामसिंग सर्किल का निरीक्षण किया है जो सियांग नदी की वजह से तबाह हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने मेबो-ढोला मार्ग का निरीक्षण किया जो नदी की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक बाढ़ में सड़क के बह जाने के साथ करीब 700 हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हो गई है।

बाद में बैठक को संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि राज्य को इस साल बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने केंद्र से तबाही का निरीक्षण करने के लिए टीम भेजने का अनुरोध किया था।

इस बीच, हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

हरियाणा के अंबाला और हिसार में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया जबकि करनाल में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भिवानी में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री रहा।

पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं लुधियाना और अमृतसर में क्रमश: 34.1 और 33.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो सकती है यह गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)