इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बेंग्लुरू में भी 7 सितंबर से मेट्रो सेवा होगी शुरू, सुबह 8-11 और शाम 4.30-7.30 के बीच चलेंगी ट्रेन
Metro rail services to resume from Sept 7. Trains will operate between 8am-11am and 4.30pm-7.30pm with a frequency of 5 minutes. From 11th Sept, trains will operate on both lines from 7am to 9pm: Bangalore Metro Rail Corporation— ANI (@ANI) September 2, 2020
कोरोना केअंडमान निकोबार द्विप समूह में बुधवार को 26 नए मरीज पाए गए.
26 new positive cases reported in Andaman and Nicobar Islands today, taking the total number of positive cases in the Union Territory to 3,186 including 381 active cases, 2,758 recoveries and 47 deaths: UT Administration— ANI (@ANI) September 2, 2020
JEE-NEET परीक्षा के लिए भारतीय रेलवे राजस्थान के छात्रों के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने के बारे में फैसला लिया है.
Indian Railways have decided to run 4 pairs of special trains between 4th & 15th September for the convenience of students taking JEE Mains, NEET, NDA and other examinations in #Rajasthan: Minister of Railways Piyush Goyal pic.twitter.com/IZUyt46voX— ANI (@ANI) September 2, 2020
हवाला रैकेट के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने नरेश जैन को गिरफ्तार किया है.
Enforcement Directorate (ED) has arrested one Naresh Jain under the provision of PMLA and has secured 9 days custodial remand. He has been arrested for his alleged role in money laundering and international Hawala transactions.— ANI (@ANI) September 2, 2020
कर्नाटक क्राइम ब्रांच ने ड्रग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी को पुलिस के समक्ष पेश होने को लेकर नोटिस भेजा है.
Karnataka: Central Crime Branch (CCB) has sent a notice to Kannada actress Ragini to appear before it for investigation in connection with a drug case.— ANI (@ANI) September 2, 2020
संसद सत्र में प्रश्नकाल खत्म करने के खिलाफ सीपीएम सांसद केके रागेश ने राज्यसभा के सभापति को पत्र है.
Communist Party of India (Marxist) Rajya Sabha MP, KK Ragesh has written a letter to Rajya Sabha Chairman against the 'suspension of Question Hour and Private Members' Business during the monsoon session of Parliament'. pic.twitter.com/JmPnHga2rB— ANI (@ANI) September 2, 2020
महाराष्ट्र पुलिस विभाग में बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियो का तबादला और पोस्टिंग हुआ है. अमितेश कुमार को नागपुर सिटी का कमिश्नर बनाया गया है. तो वहीं बिपिन कुमार सिंह को नवी मुंबई की सौंपी कमान है. वहीं मिलिंद भाराम्बे को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), तो विश्वास नागरे पाटिल को संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के रूप में जिम्मेदारी दी गई है
Maharashtra: Milind Bharambe has been posted as Joint Commissioner of Police (Crime), Mumbai and Vishwas Nagre Patil as Joint Commissioner of Police (Law & Order), Mumbai. https://t.co/kjgWiC2uvK— ANI (@ANI) September 2, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 17433 नए पाए गए. वहीं 292 लोगों की मौत हुई है.
Maharashtra reports 17,433 new COVID-19 cases, 13,959 recoveries and 292 deaths, taking active cases to 2,01,703, recoveries to 5,98,496 & death toll to 25,195: State Health Department pic.twitter.com/sbjILVq0vK— ANI (@ANI) September 2, 2020
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार किये गए हैं.
Four overground workers of Lashkar-e-Taiba arrested in Jammu and Kashmir's Budgam district: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2020
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है.विश्वभर में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.58 करोड़ तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 57 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 846 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2,58,89,000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8,60,270 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 81 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 68,58,000 एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मौसम की बात करें तो ओडिशा में बीती दिन आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश और बांध से पानी छोड़ जाने के आलोक में 175 गांवों से 53,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 644 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि गुजरात के भरूच, नर्मदा और वड़ोदरा जिलों में 9000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. दिल्ली और मुंबई के कई इलाकों में मौसम शुष्क है और धूप भी निकली है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई फिर रिया चक्रवर्ती के परिवार से पूछताछ करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के तीसरे ‘लीडरशिप समिट’ को बृहस्पतिवार को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के लिए फायदे की साझेदारी है जो पारस्परिक रूप से भू-राजनीतिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक, कूटनीतिक और वैज्ञानिक साझेदारी पर निर्भर है.