देश की खबरें | विधायक का आरोप : महाराष्ट्र सरकार कांग्रेस नियंत्रित स्थानीय निकायों के खिलाफ भेदभाव कर रही
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जालना, 22 अगस्त कांग्रेस के एक विधायक ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी द्वारा नियंत्रित स्थानीय निकायों के साथ शिवसेना नीत गठबंधन सरकार विकास निधि जारी करने में भेदभाव कर रही है।

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शिवसेना और राकांपा के साथ कांग्रेस भी शामिल है।

यह भी पढ़े | कोरोना के मणिपुर में 83 नए मरीज पाए गए: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्थानीय विधायक कैलाश गोरंट्याल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘शहरी विकास विभाग जालना नगर परिषद सहित कांग्रेस द्वारा नियंत्रित विभिन्न स्थानीय निकायों को विकास निधि जारी करने में भेदभाव कर रहा है।’’

विधायक ने कहा कि उन्होंने और उनके दस सहयोगियों ने महाराष्ट्र के लिए पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट के सामने इस मुद्दे को उठाया था।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह- न करें मास्क पर उड़ रही अफवाहों पर विश्‍वास.

उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी और स्थानीय निकायों के लिए विकास निधि के समान वितरण की मांग की थी।

विधायक ने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमें इस मुद्दे पर गौर करने का आश्वासन दिया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)