तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरि जिले में एयरफोर्स अकैडमी के पास केमिकल फैक्ट्री में आग लगी हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Telangana: A major fire breaks out at a chemical factory near Air Force Academy in Dundigal area of Medchal-Malkajgiri district. No casualties reported. pic.twitter.com/pURBGOLroa— ANI (@ANI) August 22, 2020
हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरागया है.ताजा जानकारी जो है उसके अनुसार कोई घायल नहीं हुआ है.
Haryana: A section of an under-construction flyover collapses in Gurugram's Sohna Road. No injuries reported. pic.twitter.com/XHv51O1lQH— ANI (@ANI) August 22, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी
One of our COVID-19 vaccine candidates is in the third phase of the clinical trial. We are very confident that a vaccine will be developed by end of this year: Union Health Minister Harsh Vardhan https://t.co/saLgWS9uL7— ANI (@ANI) August 22, 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 4,895 ममाले पाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में COVID मामलों की कुल संख्या 4,895 हो गई है; सक्रिय मामले 1,478 हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/3IOgHHbVDH— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2020
पंजाब सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है.
Punjab Cooperation and Jails Minister Sukhjinder Singh Randhawa tests positive for COVID-19. pic.twitter.com/VTxvVCptH1— ANI (@ANI) August 22, 2020
दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव अबू यूसुफ के पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के बढ़या भैसाही से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
बलरामपुर: दिल्ली पुलिस ने ISIS ऑपरेटिव अबू यूसुफ के पैतृक गांव बढ़या भैसाही से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। https://t.co/fMPoqLYY4f pic.twitter.com/Ya09j1kArW— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2020
पंजाब में आज COVID-19 के 1,320 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 40,643 हो गई, जिनमें 15,305 सक्रिय मामले और 1,036 मौतें शामिल हैं. राज्य में अब 24,302 मरीज रिकवर हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग.
Punjab records 1,320 new #COVID-19 cases today, taking the total number of cases to 40,643 including 15,305 active cases and 1,036 deaths. The state now has 24,302 recoveries: State Health Department pic.twitter.com/z6ELPnSRC4— ANI (@ANI) August 22, 2020
कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1134 नए मामले पाए गए, इसके साथ ही 32 लोगों की मौत हुई है.
1,134 new #COVID19 cases, 1,101 recoveries & 32 deaths reported in Mumbai today. Total number of positive cases increase to 1,35,357 in Mumbai, including 18,298 active cases, 1,09,369 recovered cases & 7,385 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/3NphXnhcPf— ANI (@ANI) August 22, 2020
पाकिस्तान ने पहली बार माना कि कराची के व्हाइट हाउस में रहता है दाऊद इब्राहिम
The list, issued by United Nations Security Council (UNSC), also features the names of Dawood Ibrahim and his associates: Pakistani media https://t.co/cchIZY00hA— ANI (@ANI) August 22, 2020
सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है.
A meeting of the Congress Working Committee (CWC) will be held on Monday via video conferencing: Congress General Secretary KC Venugopal pic.twitter.com/3WkJcynxDR— ANI (@ANI) August 22, 2020
दुनियाभर में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. दुनियाभर में अबतक कुल 2.30 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब आठ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 66.05 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले आए और 5785 लोगों की जान चली गई.
देश भर में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाएगा. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणपति का ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक यानी गणेश चतुर्थी को शुरु होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है. हालांकि कोरोना संकट के चलते इस साल गणेश उत्सव अलग रुप में मनाया जाएगा. गणेशोत्सव समारोह में मुंबई के लालबाग समेत पुणे और अन्य शहरों में हमेशा की तरह 15 फीट से अधिक वाली विशाल मूर्तियां नजर नहीं आएंगी. वहीं ज्यादातर मंडल भक्तों के लिए ऑनलाइन आरती, पूजा और दर्शनों की व्यवस्था करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इंटरनेट कंपनी गूगल अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट जारी करती है, ताकि यूजर्स का इन्हें इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर हो सके. इसके साथ ही कंपनी ने अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे किसी भी एंड्रॉइड एप पर पासवर्ड के ‘ऑटो फिल’ यानी अपने आप पासवर्ड लिखे जाने की सुविधा मिल पाएगी.