बेंगलुरु, 10 दिसंबर कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) ने मंगलवार को अपने पूर्व अध्यक्ष एसएम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य संघ को ‘‘वैश्विक टेनिस मानचित्र’ पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
कृष्णा का मंगलवार तड़के उनके आवास पर निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।
वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारत के विदेश मंत्री के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके थे।
कृष्णा 1999 से 2020 तक केएसएलटीए के अध्यक्ष रहे। राज्य टेनिस शासी निकाय ने इसके विकास में कृष्णा की भूमिका की सराहना की।
केएसएलटीए के निवर्तमान अध्यक्ष और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे एसएम कृष्णा के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। केएसएलटीए और सभी टेनिस प्रशंसकों की ओर से मैं इस कठिन समय में एसएम कृष्णा के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कृष्णा ने राज्य में टेनिस को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया और केएसएलटीए को वैश्विक टेनिस मानचित्र पर स्थापित किया। उनका निधन टेनिस जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’’
इस विज्ञप्ति में कृष्णा के ‘विजन 2000’ कार्यक्रम का जिक्र करते हुए बताया गया कि इससे केएसएलटीए को खेल से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने में काफी मदद मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘ बेंगलोर अंतरराष्ट्रीय टेनिस का केंद्र बन गया। इस शहर ने लीजेंड्स टूर, वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंटों की मेजबानी की। कृष्णा ने प्रयासों से अमेरिका की दिग्गज वीनस और सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए इंडिया ओपन में भाग लिया था।’’
केएसएलटीए ने कहा कि कृष्णा के नेतृत्व में वह राज्य के अन्य जिलों में भी इस खेल का आयोजन करने में सक्षम रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘कृष्णा के नेतृत्व में केएसएलटीए अंतरराष्ट्रीय टेनिस को अन्य जिलों में ले जाने में सक्षम रहा। इसकी शुरुआत 2002 में गुलबर्ग से हुई थी। अब तुमकुर, दावणगेरे, चिकमगलूर, धारवाड़ में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती है।’’
उन्होंने कहा राज्य संघ अब कर्नाटक के 12 जिलों में अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)