पटना: कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए करीब एक दर्जन राज्यों ने अभी तक चुनिंदा क्षेत्रों में फिर से अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन लगाया है। वहीं पूरे बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की घोषणा की गई है. बेंगलुरू में मंगलवार रात आठ बजे से एक हफ्ते के लिए बंद की घोषणा की गई. कर्नाटक के धारवाड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में भी बुधवार से क्रमश: नौ दिनों और सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.
लॉकडाउन से पहले किराने की दुकानों और शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. राज्य भर में कोरोना वायरस से 41,581 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 19 हजार से अधिक मामले बेंगलुरू से हैं.कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश और मेघालय में भी अलग-अलग समय के लिए क्षेत्रवार लॉकडाउन लगाया गया है. पश्चिम बंगाल में भी निरूद्ध क्षेत्रों में 19 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन बढ़ाया गया. यह जानकारी राज्य के गृह विभाग ने दी: यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता संजय झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित किया गया: 14 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है.सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसका दिशानिर्देश तैयार किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ''कोरोना की न कोई दवा है, न टीका है। हम सभी को चेहरे पर मास्क, तौलिया या रूमाल लगाना सुनिश्चित करना होगा.''बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आने के साथ ही मंगलवार को इस बीमारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,853 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
देश में एक दिन में कोविड-19 के 28,498 नये मामले आने के साथ मंगलवार को कोरोना वायरस के मामले नौ लाख से ज्यादा हो गए। महज तीन दिन पहले यह आंकड़ा आठ लाख था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महामारी का उपचार करा रहे कुल मरीजों का 86 फीसदी देश के दस राज्यों में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं और देश भर में वायरस का उपचार करा रहे कुल लोगों में 50 फीसदी इन दो राज्यों से हैं.
कर्नाटक, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात और असम अन्य प्रभाावित राज्य हैं जहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 36 फीसदी है।संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में दो लाख 67 हजार 665 हैं। राज्य के पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में सोमवार से दस दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया। उस्मानाबाद शहर में 19 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के कुछ जिलों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने संकेत दिए कि बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.
राज्य में मंगलवार तक 22 हजार संक्रमण के मामलों में से अकेले गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत में 15 हजार मामले हैं। ये तीनों जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं। साथ ही यहां कुल मृतकों के भी 75 फीसदी मामले सामने आए हैं. असम ने भी 28 जून से कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले में दो हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया था। इसी जिले में गुवाहाटी शहर पड़ता है। अब यहां लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. उत्तराखंड में काशीपुर के बाद लॉकडाउन उधम सिंह नगर के रूद्रपुर और बाजपुर में सोमवार की मध्य रात्रि से तीन दिनों के लिए बढ़ाया गया है। यह जानकारी राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
कश्मीर घाटी में केाविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकतर हिस्से में सोमवार से कड़ी पाबंदियां लागू की गई हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य भर में सप्ताहांत में कड़ी पाबंदियां लागू करने का निर्णय किया है। कर्नाटक और तमिलनाडु पहले से ही रविवार को लॉकडाउन लागू कर रहे हैं. उत्तरप्रदेश सरकार ने मंगलवार को सप्ताहांत लॉकडाउन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए. इसने कहा कि उत्तरप्रदेश में सभी शहरी एवं ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान इस दौरान बंद रहेंगे.
तमिलनाडु ने पहले ही अलग-अलग समय के लिए चेन्नई, मदुरै और आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया था। तमिलनाडु में देश में दूसरे सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं. अरूणाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को 20 जुलाई तक के लिए राजधानी क्षेत्र में लॉकडाउन बढ़ा दिया था. मेघालय सरकार ने भी शिलांग में सोमवार सुबह छह बजे से बुधवार की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लगा दिया था. पश्चिम बंगाल ने नौ जुलाई से ही निरूद्ध क्षेत्रों और आसपास के बफर क्षेत्रों में कड़ा लॉकडाउन लगाया था. ये क्षेत्र कोलकाता के अलावा जलपाईगुड़ी, मालदा, कूच बिहार, रायगंज और सिलीगुड़ी इलाकों में स्थित हैं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)