मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले ने महामारी के खिलाफ टीकाकरण का अहम पड़ाव पार कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब चार महीनों के अभियान के बाद जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लक्षित लोगों को टीके की पहली खुराक दे दी गई है.
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बुधवार को कहा, "हमने जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 3,01,343 लोगों को महामारी का टीका लगाने का लक्ष्य तय करते हुए अप्रैल की शुरुआत में इनके टीकाकरण के अभियान का आगाज किया था. अब तक हम इस आयु वर्ग के 3,10,611 लोगों को टीके की पहली खुराक दे चुके हैं."
उन्होंने कहा, "जिले के ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को टीके का पहला रक्षा कवच मिल गया है. हम इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं." गुप्ता ने बताया कि जिले में सभी पात्र आयु वर्गों के कुल 28 लाख लक्षित लोगों में से लगभग 24 लाख व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के लगभग 1.53 लाख मरीज मिले हैं. इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या इकाई अंक पर सिमट गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)