खेल की खबरें | कोहली के लौटने से भारतीय लाइन-अप कमजोर होगा, लेकिन चयन पर निर्भर होगा श्रृंखला का भाग्य : चैपल

सिडनी, 22 नवंबर महान क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगले महीने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली के लौटने से प्रतिद्वंद्वी टीम के लाइन-अप में ‘बड़ी कमी’ आयेगी जिससे चयन दुविधा पैदा होगी लेकिन श्रृंखला किस दिशा में जायेगी, अंत में फैसला इससे ही होगा।

कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर तक खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये लौट जायेंगे। 77 वर्ष के चैपल को लगता है कि युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिये अपना कौशल दिखाने का यह बेहतरीन मौका होगा।

यह भी पढ़े | Mohammed Siraj Father Demise: सिराज के पिता के निधन पर BCCI ने दिया था भारत वापस जाने का विकल्प, तेज गेंदबाज ने टीम के साथ रहने का किया फैसला.

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी बड़ी कमी ला देगा और साथ ही यह उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के लिये खुद के कौशल को दिखाने का मौका प्रदान करेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक रोमांचक भिड़ंत का आकार ले रहे मुकाबले में अब एक और मोड़ आ गया है और वह है अहम चयन फैसले। नतीजे का स्तर नीचे भी आ सकता है जो निर्भर करेगा कि कौन सबसे निर्भिक चयनकर्ता है। ’’

यह भी पढ़े | IND vs AUS Series 2020-21: ऑस्ट्रेलिया में इस खास रणनीति के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं मोहम्मद शमी, देखें तस्वीर.

उचित चयन करने की महत्ता पर जोर देते हुए चैपल ने आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी के लिये डेविड वार्नर के साथ जो बर्न्स की जगह विल पुकोवस्की को तरजीह दी।

उनके विचार आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर से अलग हैं जिन्होंने बर्न्स का समर्थन किया जो फार्म में नहीं हैं। चैपल ने कहा कि चयन हमेशा मौजूदा फार्म के आधार पर होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘डेविड वार्नर के साथ सलामी जोड़ीदार के लिये मैं जो बर्न्स और उभरते हुए स्टार विल पुकोवस्की के बीच में से आस्ट्रेलियाई कोच की पसंद को लेकर परेशान था। ’’

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘आपको भागीदारी की अहमियत को लेकर अधिक अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। बर्न्स का पिछली गर्मियों में प्रदर्शन 32 के औसत के साथ दो अर्धशतकों से कुल 256 रन बनाना था। यह टेस्ट खिलाड़ी के लिये औसत से निचला प्रदर्शन है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहीं पुकोवस्की ने शील्ड स्तर पर छह शतक लगाये जिसमें से तीन दोहरे शतक थे और इसमें से दो दोहरे शतक इस सत्र में लगे। ’’

वहीं चैपल को लगता है कि कोविड-19 महामारी के दौर में तैयारियों की बात की जाये तो इसमें भारत आगे है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन गर्मियों में महामारी के कारण बिगड़े हुए आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कार्यक्रम से भारत को पिछले दौरे में मिली जीत को दोहराने की मुहिम में फायदा मिलेगा। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)