नई दिल्ली, 21 नवंबर. भारतीय तीन के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पिता का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दरअसल सिराज के पिता फेफड़ों की समस्या से कीच समय से परेशान चल रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने तेज गेंदबाज के पिता के निधन पर शोक जताया है. साथ ही बीसीसीआई ने बताया कि सिराज को भारत लौटने की भी पेशकश की गई थी. लेकिन तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के साथ बने रहने का निर्णय किया. सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गाउस था.
बता दें कि बीसीसीआई ने आज एक ईमेल के जरिए पुरे मसले पर बयान जारी किया है. बोर्ड ने कहा कि पिता के निधन पर उनसे बातचीत की गई. साथ ही बोर्ड ने इस दुख की घड़ी में मोहम्मद सिराज के सामने अपने परिवार के पास होने का आप्शन भी रखा था. लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर टीम के साथ बने रहने का फैसला किया. यह भी पढ़ें-Mohammed Siraj's Father Passes Away: युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गाउस का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई की तरफ से ईमेल के जरिए बयान जय शाह ने दिया है. मोहम्मद सिराज के इस फैसले का बीसीसीआई ने भी सम्मान किया है. इससे पहले सिराज ने पिता के निधन पर कहा था कि मेरे पापा का सपना था कि मैं देश का नाम रोशन करूं, मैं ये जरूर करूंगा. सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे. बावजूद इसके उन्होंने अपने बेटों को इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मदद की.