लंदन, छह मई: महाराजा चार्ल्स तृतीय को शनिवार को ऐतिहासिक राज्याभिषेक समारोह में आधिकारिक रूप से सेंट एडवर्ड का ताज पहनाया गया. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी कैमिला की भी महारानी के रूप में ताजपोशी की गई. वेस्टमिंस्टर एबे में चार्ल्स तृतीय की आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के महाराज के रूप में ताजपोशी की गई. यह भी पढ़ें: King Charles III: महाराजा चार्ल्स तृतीय सभी धर्मों का करते हैं सम्मान, भारत के लिए है गहरा लगाव
हालांकि, वह सितंबर 2022 से ही ब्रिटेन के महाराजा हैं. ‘मेट्रो’ अखबार की खबर के अनुसार, महाराजा चार्ल्स तृतीय को सेंट एडवर्ड का ताज पहनाया गया. खबर में कहा गया है कि राज्याभिषेक समारोह में महाराजा के सेंट एडवर्ड का ताज पहनने की परंपरा रही है. इसे महाराजा चार्ल्स तृतीय की दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने जून 1953 में अपनी ताजपोशी के दौरान पहना था.
महाराजा के दिवंगत दादा, महाराजा जॉर्ज षष्ठम ने मई 1937 में अपनी ताजपोशी के दौरान इसे पहना था. यह ताज सैकड़ों वर्ष पुराना और 1661 का है, जब इसे महाराजा चार्ल्स द्वितीय के लिए बनाया गया था. राज्याभिषेक के दौरान महाराजा शाही राजकीय मुकुट भी पहनेंगे. महारानी कैमिला को महारानी मेरी का ताज पहनाया गया, हालांकि इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)