Kerala: तिरुवनतंपुरम के व्यस्त इलाके में स्थित चाय की दुकान में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल
Kerala, Fire in Shop (Photo Credit: Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के व्यस्त इलाके स्थित ईस्ट फोर्ट बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान में मंगलवार को आग लग गई जिससे स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने बताया कि उत्तरी बस स्टैंड के पास हुई घटना से कई अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: राज्य के कुछ जिलों में प्रतिबंधित कीटनाशकों की उपलब्धता की शिकायत, सरकार कार्रवाई करेगी

परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बताया कि दमकल कर्मियों के साथ-साथ समय पर स्थानीय लोगों, दिहाड़ी मजदूरों और केरल सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के कर्मियों ने आग बुझाने में मदद की जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे राजू ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक चाय की दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर में हुए धमाके की वजह से आग लगी और यह आसपास की दुकानों तक फैल गई.

मंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे मिली जानकारी के मुताबिक आग से चार से पांच दुकानों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है.’’ उन्होंने कहा कि आग को तुरंत बुझा देने से बड़ा हादसा टल गया लेकिन विस्तृत जानकारी बाद में मिलेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)