Maharashtra-Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र, झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन दलों के लिए प्रचार करेंगे केजरीवाल; आप सूत्र
(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर : आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के दलों के लिए प्रचार करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल विशेष रूप से महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगियों - उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राकांपा (शरद चंद्र पवार) के लिए प्रचार करेंगे.

आप ‘इंडिया’ गठबंधन की एक घटक है, जिसका गठन लोकसभा चुनाव से पहले हुआ था. आप के सूत्रों ने दावा किया कि महाराष्ट्र में केजरीवाल द्वारा प्रचार करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने पार्टी से संपर्क किया था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल झारखंड में, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रचार अभियान कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में ‘महायुति’ ने वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में अवरोध पैदा किया: कांग्रेस

आप ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में कांग्रेस (इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल) के साथ गठबंधन किया था. हालांकि, आप ने पंजाब में गठबंधन के बिना ही चुनाव लड़ा था. आप ने हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी अकेले ही चुनाव लड़ा था.

कांग्रेस भी महाराष्ट्र में एमवीए की एक घटक और झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं.