नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को मांग की कि गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी (Vikram Joshi) के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है. कुछ हमलावरों ने दो दिन पहले जोशी के सिर में गोली मार दी थी और बुरी तरह घायल हुए पत्रकार की बुधवार को मृत्यु हो गई.
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, "अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हमारी कानून व्यवस्था पर बहुत सारे सवाल खड़े करती है." उन्होंने कहा, "विक्रम जोशी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए."
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज़ उठाने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हमारी कानून व्यवस्था पर बहुत सारे सवाल खड़ा करती है।
विक्रम जोशी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 22, 2020
अधिकारियों ने बताया कि जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्हें गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे गोली मारी गई थी, जब वह अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. जोशी एक स्थानीय हिंदी अखबार में काम करते थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)