कुरुक्षेत्र, 10 दिसंबर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान लोगों के एक समूह ने एक कश्मीरी दुकानदार की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस वक्त हुई, जब श्रीनगर के रहने वाले दुकानदार की लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों के हाथों में भगवा झंडे थे और वे कई दुकानों पर जा रहे थे।
महोत्सव के शिल्प मेले में देशभर से आये शिल्पकारों ने अपनी दुकानें लगाई हैं। शिल्प मेले का आयोजन यहां ब्रह्मसरोवर परिसर में किया जा रहा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि भगवा झंडा थामे और नारेबाजी कर रहे लोगों का एक समूह दुकान पर पहुंचा तथा उनमें से एक व्यक्ति ने दुकानदार की पिटाई की एवं अन्य ने सामान फेंक दिये।
दुकानदार की मदद करने तुरंत कुछ स्थानीय लोग वहां आए और उन्होंने इस कृत्य की निंदा की।
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि घटना के सिलसिले में दंगा करने और आपराधिक भयादोहन सहित कानून के संबद्ध प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दुकानदार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, ‘‘शनिवार को 30 से 40 लोगों का एक समूह आया और नारेबाजी करने लगा तथा मुझे बांग्लादेशी बताया।’’
दुकानदार ने कहा, ‘‘उन्होंने मुसलमानों की दुकानें हटाने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी और हमारी वस्तुओं को फेंक दिया। उन्होंने मुझे डंडों से भी पीटा...उन्होंने मुसलमानों के उत्पाद नहीं खरीदने की भी घोषणाएं कीं।’’
कुरुक्षेत्र के थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी।
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए करीब 600 दुकानों में से अल्पसंख्यक समुदायों की 50 दुकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)