गदग, 19 दिसंबर : कर्नाटक में गदग जिले के एक गांव में सोमवार को एक संविदा शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र की कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने छात्र की मां को भी बुरी तरह घायल कर दिया, जो इसी स्कूल में शिक्षिका है.
पुलिस के अनुसार, यह घटना नरगुंड तालुक के हदली गांव में हुई, जहां मुथप्पा हडगली ने कथित तौर पर 10 वर्षीय भरत पर लोहे की रॉड से हमला किया और फिर, उसने बच्चे को इमारत की पहली मंजिल से फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने भरत की मां गीता बाराकेरा को भी पीटा, जो स्कूल में एक संविदा शिक्षिका है और अपने बेटे को बचाने गई थी. यह भी पढ़ें : UP Accident: यूपी के गौतम बुद्ध नगर में बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत, 10 घायल एक की मौत
उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक ने बीच-बचाव का प्रयास करने वाले अन्य शिक्षक एन. पाटिल के साथ भी मारपीट की. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया.