बेंगलुरू, दो नवंबर : कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को सिन्डगी सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन हंगल में वह कांग्रेस से हार गयी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, सिन्डगी में भाजपा के रमेश भूसानुर ने 31,185 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें 93,865 मत मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक मानागुली को 62,680 मत मिले. हंगल में कांग्रेस के श्रीनिवास माने 7,373 मतों से जीते. उन्हें 87,490 मत मिले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शिवराज सज्जनार को 80,117 मत मिले.
जनता दल (सेक्यूलर) की सिन्डगी से उम्मीदवार नाजिया शकील अहमद अंगाड़ी और हंगल से नियाज शेख क्रमश: 4,353 और 920 मत हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहे. सिन्डगी से जद(एस) विधायक एम सी मानागुली और हंगल से भाजपा के सी एम उदासी के निधन के कारण, इन सीटों पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी. भाजपा का हंगल से हारना मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि यह हावेरी जिले में उनके शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र का पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्र है और उन्होंने यहां काफी प्रचार किया था. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh by-Election: भाजपा ने जोबट सीट जीती, पृथ्वीपुर में भाजपा आगे जबकि रैगांव में कांग्रेस आगे
यह मुख्यमंत्री बनने के बाद बोम्मई के लिए पहली बड़ी चुनावी चुनौती भी थी. कांग्रेस उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आ रही है क्योंकि उसने भाजपा से हंगल सीट जीत ली है जबकि सिन्डगी में उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ है जहां 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद उसे तीसरा स्थान मिला था. सिन्डगी विधानसभा सीट पर करीब 69.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जबकि हंगल सीट पर 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.